Monday, November 21, 2022
More
    spot_img

    इंग्लैंड से वनडे सीरीज जीतने से भारत को हुआ फायदा, रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम को पछाड़ा

    पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. भारत के पास 109 रेटिंग पॉइंट्स है. न्यूजीलैंड 128 अंको के साथ पहले पायदान पर है वहीं इंग्लैंड 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

    भारतीय टीम ने आखिरी वनडे मुकाबले में इंग्लैंड की मात देकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की. इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस जीत का फायदा भारतीय टीम को ओडीआई रैंकिंग में मिला. पाकिस्तान को पीछे छोड़ भारतीय टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. भारत के पास 109 रेटिंग पॉइंट्स है. न्यूजीलैंड 128 अंको के साथ पहले पायदान पर है वहीं इंग्लैंड 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है.

    हालांकि आने वाले हफ्तों में रैंकिंग में बदलाव हो सकता है. साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तानी टीम से मात्र 7 अंक दूर है. इंग्लैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत हासिल होती है तो साउथ अफ्रीका चौथे पायदान पर पहुंच जाएगी.

    वहीं भारतीय टीम इस हफ्ते वेस्ट इंडीज दौरे पर रहेगी. वेस्ट इंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे मैचों की सीरीज में भारत अच्छा प्रदर्शन कर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकता हैं. वहीं पाकिस्तान का वनडे क्रिकेट में अगला एसाइनमेंट नीदरलैंड के खिलाफ अगले महीने रॉटडैम में है जिसमें बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तानी टीम पांच दिनों में तीन वनडे मुकाबले खेलेगी.

    वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय टीम को तीन वनडे मुकाबले खेलने है. टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई हैं. वहीं भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. वनडे सीरीज की बाद भारतीय टीम को 5 वनडे मैच की सीरीज भी खेलनी हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें