Saturday, November 12, 2022
More
    spot_img

    भारत-बांग्लादेश के बीच कुशियारा नदी जल बंटवारे सहित हुए 7 करार

    पीएम मोदी और भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई.

    भारत और बांग्लादेश के बीच मंगलवार को कुशियारा नदी के जल बंटवारे सहित सात करारों पर हस्ताक्षर किए गए. गौरतलब हो, भारत-बांग्लादेश ने रेलवे कनेक्टिविटी और आईटी प्रौद्योगिकी में सहयोग, कुशियारा नदी जल बंटवारा, न्यायिक सेवाओं में क्षमता निर्माण सहयोग, वैज्ञानिक और अनुसंधान सहयोग, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में सहयोग और प्रसार भारती तथा बांग्लादेश टेलीविजन के बीच सहयोग से जुड़े सात समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

    दोनों देशों के बीच हुआ करारों का आदान-प्रदान

    पीएम मोदी और भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच यहां हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेसवार्ता को संबोधित किया और दोनों देशों के बीच हुए करारों का आदान-प्रदान किया गया.

    सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-I का किया अनावरण

    पीएम मोदी और शेख हसीना ने संयुक्त तौर पर मैत्री सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की यूनिट-I का अनावरण किया. इसे भारत की रियायती वित्तपोषण योजना के तहत निर्मित किया जा रहा है. यह परियोजना बांग्लादेश के राष्ट्रीय ग्रिड में 1320 मेगावाट जोड़ देगी.

    5.13 किमी के रूपा रेल पुल का उद्घाटन

    इसके अलावा मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने, दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क बढ़ाने और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को सुगम बनाने के लिए दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से 5.13 किमी के रूपा रेल पुल का उद्घाटन किया. यह 64.7 किमी खुलना-मोंगला पोर्ट ब्रॉड गेज रेल परियोजना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.

    कुशियारा नदी जल बंटवारे को लेकर क्या बोले पीएम मोदी ?

    पीएम मोदी ने अपने भाषण में कुशियारा नदी जल बंटवारे को लेकर हुए महत्वपूर्ण समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि इससे भारत में दक्षिणी असम और बांग्लादेश में सिलहट क्षेत्र को लाभ होगा. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी 54 नदियां हैं जो भारत-बांग्लादेश सीमा से गुजरती हैं, और सदियों से दोनों देशों के लोगों की आजीविका से जुड़ी रही हैं. ये नदियां, इनके बारे में लोक-कहानियां, लोक-गीत, हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत के भी साक्षी रहे हैं.

    बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार

    प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बांग्लादेश भारत का सबसे बड़ा विकास भागीदार है और क्षेत्र में हमारा सबसे बड़ा व्यापार साझेदार है. हमारे घनिष्ठ सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों में भी निरंतर वृद्धि हुई है. उन्हें पूरा विश्वास है कि अगले 25 सालों के अमृत काल में भारत-बांग्लादेश मित्रता नई ऊंचाइयां छूएगी.

    1971 की भावना को जीवंत रखने के लिए बहुत आवश्यक

    समझौतों और करारों की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने आईटी, अंतरिक्ष और नाभिकीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भी सहयोग बढ़ाने का निश्चय किया है. हमारी युवा पीढ़ी इसमें रुचि रखती है. हम जलवायु परिवर्तन और सुंदरबन जैसी साझा धरोहर को संरक्षित रखने पर भी सहयोग जारी रखेंगे. आज हमने आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ सहयोग पर भी जोर दिया. 1971 की भावना को जीवंत रखने के लिए भी यह बहुत आवश्यक है कि हम ऐसी शक्तियों का मिलकर मुकाबला करें, जो हमारे आपसी विश्वास पर आघात करना चाहती हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें