Friday, November 18, 2022
More
    spot_img

    Independence Day: देशभक्ति के रंग में नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, इस तरह मनाया आजादी का जश्न

    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी इस मौके पर अपने अपने अंदाज में आजादी का जश्न मनाया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ देशभक्ति का इजहार किया.

    भारत ने आजादी के 75 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर देश भर में जश्न मनाया गया. स्वतंत्रता दिवस के 76वें वर्षगांठ पर पूरा देश देशभक्ति के सराबोर दिखा. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने भी इस मौके पर अपने अपने अंदाज में आजादी का जश्न मनाया. भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ देशभक्ति का इजहार किया. क्रिकेट के अलावा अन्य खेल से जुड़े खिलाड़ियों ने भी आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न मनाया।

    भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पारंपारिक लिबास में हाथ में तिरंगा लिए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “मेरे सभी भारतवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.” वहीं स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने हाथ में तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.

    इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी पत्नी के साथ तिरंगा लिए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. रवींद्र जडेजा ने लिखा, ‘ सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा इस खास दिन पर सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.’

    पत्नी अनुष्का संग पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने ट्वीट कर लिखा, “75 गौरवशाली वर्ष. भारतीय होने पर गर्व है. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. जय हिंद. उनकी एक्ट्रेस वाइफ अनुष्का शर्मा ने भी तिरंगे के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की.

    भारतीय क्रिकेट टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने भी तिरंगे के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “75वें स्वतंत्रता दिवस की सबको शुभकामनाएं.” इस तस्वीर में रोहित बिल्कुल भारतीय लिबास में नजर आ रहे हैं.

    वहीं शिखर धवन, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, बजरंग पूनिया, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए देशवासियों को गौरवशाली 75 वर्ष की शुभकामनाएं दी.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें