Tuesday, November 8, 2022
More
    spot_img

    IND vs ZIM: टीम इंडिया में पहली बार शामिल हुआ यह खिलाड़ी, वाशिंगटन सुंदर की जगह मिला मौका

    चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को यह मौका मिला है. शाहबाज ने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा है. वह पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं.

    भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट की वजह से जिंबाब्वे दौरे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शाहबाज अहमद को टीम में शामिल किया गया है. चोटिल वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को यह मौका मिला है. शाहबाज ने घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा है. वह पहली बार भारतीय टीम में शामिल हुए हैं.

    घरेलू मैचों में शाहबाज अहमद बंगाल की टीम के लिए खेलते हैं. वे इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं. लेकिन अब पहली बार उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है. शहबाज स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं. वह टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलते हैं. उनका घरेलू क्रिकेट कैरियर काफी प्रभावी रहा है. शहबाज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों की 29 पारियों में 1041 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 7 अर्धशतक लगाया है, इसके साथ ही 57 विकेट भी लिए हैं.

    शाहबाज लिस्ट ए मैच में भी खेल चुके हैं. 26 मैचों में उन्होंने कुल 662 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और 2 अर्धशतक लगाए. साथ ही इस फॉर्मेट में 24 विकेट भी लिए हैं. आईपीएल में खेलते हुए 29 मैचों में शाहबाज ने 13 विकेट लेकर 279 रन भी बनाए हैं.

    जिंबाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम

    केएल राहुल(कप्तान), शिखर धवन(उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर , शाहबाज अहमद

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें