Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    Ind Vs Ire: हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी से खतरे में है इस खिलाड़ी का कैरियर, कभी माना जा रहा था विकल्प

    भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया

    टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट विश्वकप 2021 में भारतीय टीम का प्रदर्शन साधारण रहा. विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम में कई बदलाव हुए. भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) को राष्ट्रीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया. पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले वेंकेटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को. भारतीय टीम के लिए वेंकटेश ने कई शानदार पारियां भी खेली.

    गेंद व बल्ले से दिया जीत में योगदान
    भारत के लिए बल्ले व गेंद दोनों से वेंकेटेश अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा. भारत के लिए 9 टी -20 मुकाबलों की 7 पारियों में 162 के स्ट्राइक रेट से अय्यर ने 133 रन बनाएं. इसमें 15 चौके व 5 छक्का शामिल रहा. वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट झटके. ऐसे प्रदर्शन के बाद उन्हें पांड्या का ऑप्शन माना जा रहा था. फिटनेस की परेशानियों से जूझ रहें हार्दिक क्रिकेट मैदान से दूर हो गए थे.
    आईपीएल से पलटी बाजी

    हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 में मैदान पर शानदार वापसी की. बल्ले से ही नही बल्कि गेंद से भी पांड्या ने कमाल दिखाया. 15 मुकाबलों में हार्दिक के बल्ले से 487 रन आए वहीं गेंद से पांड्या ने 8 विकेट झटके. हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस खिताब विजेता बनी. वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर की बैटिंग पोजीशन ही अस्थिर रही. पहले ओपनिंग फिर मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी और आखिरी मुकाबलों में फिर ओपनिंग कराई गई. 12 मैचों में वह 107.69रन के स्ट्राइक रेट से 182 रन ही बना पाए वहीं गेंद से कोई भी विकेट नही मिला.

    हार्दिक को बनाया गया कप्तान
    आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद हार्दिक की भारतीय टीम में वापसी हुई और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली. वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर को बेंच पर बिठा दिया गया. आयरलैंड दौरे के लिए हार्दिक को भारतीय टीम का कप्तान चुना गया. वहीं दूसरी ओर वेंकटेश अय्यर को खेलने का मौका नही मिला. भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में जगह बनाना बहुत कठिन है. ऐसे में हार्दिक की टीम में वापसी के बाद शायद ही वेंकटेश अय्यर को खेलने का मौका मिले.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें