सूबे की योगी सरकार सुगम यातायात के लिए सभी सड़कों को और चौड़ी करने का फैसला लिया है. उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने निर्देश दिए हैं कि सभी राज्य राजमार्गों को न्यूनतम 7 मीटर और ग्रामीण सड़कों को 5.5 मीटर चौड़ा बनाने की कार्ययोजना तैयार करें.
आपको बता दें कि, जितिन प्रसाद ने शुक्रवार को PWD मुख्यालय स्थित तथागत सभागार में समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण, ग्रामीण मार्गों के चौड़ीकरण एवं मिसिंग लिंक के लिए नीति निर्धारण के संबंध में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. और राज्य राजमार्गों को 7 मीटर और ग्रामीण सड़कों को 5.5 मीटर चौरी करने की कार्ययोजना तैयार करने को कहा. मंत्री ने कहा कि 250 से ज्यादा आबादी वाली बसावटों को पक्की सड़क मार्ग से जोड़ा जाए, इसके लिए भी जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार करें.
बैठक में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री बृजेश सिंह और प्रमुख सचिव नरेंद्र भूषण, विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन राकेश सक्सेना, अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.