Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    चित्तौड़गड़ में RSS संयोजक की सरिया-तलवार से पीट-पीटकर हत्या, लोगों में आक्रोश, धारा 144 लागू

    यह घटना कच्ची बस्ती क्षेत्र की है. मंगलवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संयोजक रत्न सोनी की तलवार और सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

    चित्तौड़गड़: राजस्थान के चित्तौड़गड़ जिले में मंगलवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संयोजक रत्न सोनी की तलवार और सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी होने पर हिंदू संगठन ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन शुरू कर दिया. हमलावर समुदाय विशेष के बताए जा रहे हैं. तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबल की तैनाती के साथ शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.

    कार्यक्रम से वापस लौट रहा था मृतक रत्न सोनी

    खबरों की मानें तो, यह घटना कच्ची बस्ती क्षेत्र की है. मृतक एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर वापस लौट रहा था. अचानक रास्ते में समुदाए विशेष के हमलावरों ने रत्न सोनी पर सरियों और तलवार से हमला कर दिया. जिसमें रत्न सोनी बुरी तरह घायल हो गया. घायल रत्न सोनी को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे उदयपुर रेफर किया गया. उदयपुर जाते समय रत्न सोनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि रत्न सोनी की मौत सिर पर चोट लगने से हुई. घटना की भनक लगते ही हिंदू संगठनों में रोष व्याप्त हो गया. जिसके बाद हजारों की संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुभाष चौक पर जमा हो गए और हमालवरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया.

    जिले में धारा 144 लागू

    हिंदू संगठनों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए 2 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया. शहर में बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. साथ ही शहर में धारा 144 लगा दी गई है. मामले में पुलिस का कहना है कि किसी बात पर रत्न सोनी और हमलावरों के बीच कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि चार लोगों ने रत्न पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें