पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा हिंदू देवी ‘काली’ पर विवादित टिप्पणी के बाद से विवादों के घेरे में हैं. देश भर में मोइत्रा के बयान का विरोध हो रहा है. उन पर FIR भी दर्ज की गई है. मोइत्रा के इस बयान के बाद पार्टी ने उनसे दूरी बना ली है. महुआ मोइत्रा के बयान के खिलाफ बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. भाजपा ने टीएमसी से महुआ मोइत्रा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने के लिए कहा है. हालांकि उन पर पार्टी की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती- महुआ मोइत्रा
अब महुआ मोइत्रा ने कहा है, “मैं ऐसे भारत में नहीं रहना चाहती, जहाँ सिर्फ भाजपा का पितृसत्तात्मक ब्राह्मणवादी दृष्टिकोण हावी रहेगा और बाकी लोग धर्म के ईर्द-गिर्द घूमते रहेंगे. मैं मरते दम तक अपने बयान का बचाव करती रहूँगी. तुम जितना चाहे FIR दर्ज करवा लो, मैं हर बार इसका कोर्ट में सामना करूँगी.”
इस बयान को लेकर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि अगर TMC वाकई में महुआ मोइत्रा के बयान की निंदा करती है तो उन पर कार्रवाई कब करेगी? वह आदतन अपराधी है. वह पहले भी हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर चुकी हैं. उन्होंने शिवलिंग और चोटीवाला राक्षस जैसा बयान देकर मजाक उड़ाया था.
मां काली पर दिया था विवादित बयान
बता दें, फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने शनिवार 2 जुलाई 2022 को डाक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ का विवादित पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था. इसी पोस्टर को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक टीवी चैनल पर 5 जुलाई 2022 को बयान दिया. उन्होंने कहा कि, मेरे लिए काली मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली देवी हैं. आपको अपनी देवी की कल्पना करने की आज़ादी है. कुछ जगहों पर देवी-देवताओं को व्हिस्की अर्पित की जाती है और कुछ जगहों पर यह घोर पाप है. उन्होंने कहा सिक्किम में माँ काली को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, जबकि किसी दूसरी जगह ये ईशनिंदा हो सकती है. जैसे उत्तर प्रदेश में जाकर माँ काली को प्रसाद के रूप में व्हिस्की चढाने की बात की जाए तो वो इसे ईशनिंदा कहेंगे.
पार्टी ने बयान से किया किनारा
वहीं, महुआ के इस बयान के बाद विरोध बढ़ा तो TMC ने उसने किनारा कर लिया. टीएमसी पार्टी की तरफ से कहा गया कि महुआ मोईत्रा के यह निजी विचार हैं. पार्टी किसी भी सूरत में या किसी भी रूप में इसका समर्थन नहीं करती है. ऑल इंडिया तृणमूल कॉन्ग्रेस (AITC) ऐसे किसी भी बयान की पुरजोर निंदा करती है.