25 जुलाई 2022 द्रौपदी मुर्मू ने देश के 15वीं राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही निर्वतमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की विदाई हो गई. इस दौरान कई नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपने-अपने तरीके से विदाई थी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खत लिखकर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल की प्रशंसा की.
ट्विटर पर साझा किया खत
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 24 जुलाई को पीएम मोदी द्वारा लिखे खत को ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि प्रधानमंत्री के इस पत्र ने मुझे बहुत गहराई से छुआ है. मैं उनके दयालु और दिल छू लेने वाले शब्दों को उस प्रेम और सम्मान के प्रतिबिंब के तौर पर लेता हूँ जो साथी नागरिकों ने मुझपर बरसाए.
पूर्व राष्ट्रपति की प्रशंसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अपने खत में लिखा है कि जिस समय महामारी की चपेट में पूरे विश्व में हाहाकार मच गया था, उस समय वह शांति और एकता का स्रोत बने. एम ने कहा कि राष्ट्रपति रहते हुए रामनाथ कोविंद ने जिस तरह राजभवन को लोकभवन बनाने की बहुत कोशिशें की वो गौरवान्वित करने वाला है. प्रधानमंत्री ने इस बात का उल्लेख भी पत्र में किया कि कैसे रामनाथ कोविंद ने प्रथम नागरिक रहते हुए देश के सबसे कमजोर तबके की चिंता की और सर्वोच्च पद पर पहुँचने के बावजूद मिट्टी से और यहाँ के लोगों से जुड़े रहे.
पीएम ने पूर्व राष्ट्रपति के लिए लिखा, “अपने कार्यकाल के दौरान उच्च मानक स्थापित किए, मुझे गर्व है कि मैंने आपके प्रधानमंत्री के रूप में काम किया, देश के राष्ट्रपति के रूप में आपका कार्यकाल ईमानदारी और प्रदर्शन, संवेदनशीलता और सेवा की भावना से ओतप्रोत रहा, मैं पूरे देश की ओर से राष्ट्रपति के रूप में आपके शानदार कार्यकाल और एक लंबे सार्वजनिक जीवन के लिए आपको बधाई देता हूँ.”