बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने जोमाटो के लिए एक एड शूट किया है. हालांकि ऋतिक रोशन अपने इस नए विज्ञापन को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इस ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो के एड को लेकर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन सुर्खियों में है. ऋतिक रोशन इससे पहले भी जोमाटो के साथ कई एड बना चुके हैं लेकिन उनका ताजा ऐड अब विवादों में फंस गया है. एक्टर के लेटेस्ट विज्ञापन के कारण उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. और इस पर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कार्रवाई की मांग की है.
जोमाटो कंपनी के लिए इस एड में ऋतिक अलग-अलग शहरों में जाते हैं. इस ऐड में उन्हें सुरक्षा बलों की एक वैन में सैनिक की वर्दी पहने हुए देखा जा सकता है. तभी अचानक वैन का दरवाजा बजता है तो सारे सैनिक उधर बंदूक तान देते हैं. दरवाजे खुलते ही सामने पैक फूड लिए एक डिलीवरी ब्वॉय खड़ा नजर आता है. सैनिक पूछते हैं कि किसने मंगाया, तो ऋतिक जवाब देते हैं- थाली का मन किया उज्जैन में है तो महाकाल से मंगा लिया.
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है यह विज्ञापन मॉर्फ्ड लगता है. बता दें महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भी इस विज्ञापन की कड़ी निंदा की है. उनका कहना है कि महाकाल मंदिर किसी भी थाली की डिलीवरी नहीं करता. उन्होंने जोमाटो और ऋतिक रोशन से इस विज्ञापन पर माफी मांगने की मांग की है.
गृह मंत्री ने दिए जांच के आदेश
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि,“ मैंने उज्जैन के पुलिस अधीक्षक से यह कहा है कि यह कि वह इस वीडियो की वास्तविकता की जांच करें और देख कर मुझे रिपोर्ट करें ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा सके.” गृहमंत्री का यह फैसला तब आया जब उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के पुजारियों द्वारा ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमाटो के विज्ञापन पर आपत्ति जताई गई.