देशभर में शुक्रवार 10 जून को नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कई जगहों पर जमकर बवाल हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में इस्लामिक कट्टरपंथियों ने जमकर हिंसा की. शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद प्रयागराज के अटाला इलाके में अचानक हजारों की संख्या में उपद्रवी इक्कठा हो गए. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव के साथ बमबाजी और आगजनी की. साथ ही पुलिस के वाहनों को आगे के हवाले कर दिया गया. हमले में IG समेत 18 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए.
आपको बता दें कि मामले में पुलिस की ओर से 3 FIR दर्ज की गई हैं. पुलिस अब तक 30 से ज्यादा उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
साथ ही पुलिस ने हजार अज्ञात हमलावरों को भी आरोपी बनाया है. CCTV की मदद से पत्थरबाजों को चिन्हित किया जा रहा है.
घटना के बाद पुलिस फोर्स को तीन शिफ्टों में 24 घंटे तैनात किया जाएगा. सर्विलांस कैमरों की मदद से इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में बैठे पुलिसकर्मी अटाला व आसपास के इलाकों की 24 घंटे मॉनिटरिंग में लगे हुए हैं.
पीएएस सिस्टमों से लगातार अपील की जा रही है कि किसी भी हाल में लोग माहौल न बिगड़ने दें.
हालात संभालने में जब पुलिस सफल नहीं हो पाई तो अफसरों के निर्देश पर आरएएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला.