हरियाणा के नूंह जिले से रोगटें खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां खनन माफियाओं नें एक डीएसपी की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी. डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक डंपर लेकर फरार हो गया. घटना पर राज्य के गृहमंत्री अनिल विज वे आरोपित खनन माफिया के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
खबरों के मुताबिक, नूंह जिले के पंचगांव गांव से पास अरावली पहाड़ी पर अवैध खनन की सूचना डीएसपी सुरेंद्र सिंह को मिली थी. जिसके बाद वह मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अपनी टीम के साथ अरावली पहाड़ी पहुंचे. पुलिस को देख वहां मौजूद खनन माफिया भागने लगे. इस बीच वाहन रोकने के लिए डीएसपी आगे आए तो डंपल चालक ने गाड़ी उनके उपर चढ़ा दी. और डंपर लेकर वहां से फरार हो गया. घटना में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह ने पत्थर से भरे एक डंपर को रोकने की कोशिश की थी. तभी ड्राइवर ने डंपर डीएसपी पर चढ़ा दिया.
बताया जा रहा है कि डिप्टी एसपी सुरेंद्र सिंह इसी साल रिटायर होने वाले थे. पुलिस आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है. इस घटना के बाद भारी संख्या में पुलिसबल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. गौरतलब है कि डीएसपी की हत्या के बाद राज्य सरकार भी एक्टिव हो गई और दोषियों की धड़पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है. डिप्टी एसपी की हत्या पर पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
नूंह में DSP सुरेंद्र सिंह हत्या के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जितनी फोर्स लगानी पड़ी लगाएंगे. आसपास के जिलों की फोर्स भी लगानी पड़े तो लगाएंगे, लेकिन खनन माफियाओं को बख्शेंगे नहीं. खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इलाके में अवैध खनन चल रहा था. खनन कहां हो रहा है, इसकी जानकारी ले रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस पर इस तरह का हमला करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.