Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    गौ-पूजा कर BJP में शामिल हुए हार्दिक पटेल, बोले- राष्ट्र सेवा में सिपाही बनकर काम करूंगा

    हार्दिक पटेल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने हार्दिक का बीजेपी की सदस्यता दिलाई.

    गुजरात कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पाटिदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने हार्दिक को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. पार्टी ज्वाइन करने से पहले हार्दिक ने सुबह ट्वीट कर कहा कि “राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा.”

    खबरों के मुताबिक, हार्दिक ने भाजपा ज्वाइन करने के बाद कहा कि, “कांग्रेस को मैंने काम मांगते हुए छोड़ा और भाजपा में भी मैं काम करने की परिभाषा के साथ जुड़ रहा हूं. स्थान की चिंता कमजोर लोग करते हैं. मजबूत लोग कभी स्थान की चिंता नहीं करते हैं.”

    पत्रकारों से बातचीत के दौरान हार्दिक कहते हैं, “आज मैं नया अध्याय शुरू कर रहा हूँ. मैं एक छोटे सिपाही के तौर पर काम करूँगा. हम हर 10 दिनों में एक कार्यक्रम करेंगे, जिसमें विधायक समेत कॉन्ग्रेस से नाखुश लोगों को भाजपा में शामिल होने के लिए कहेंगे… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे दुनिया की शान हैं.” हार्दिक ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन करने से पहले आज दुर्गा पूजा की. साथ ही वह गऊ पूजा करने भी गए थे.

    गौरतलब है कि हार्दिक पटेल ने बीते 18 मई 2022 को गुजरात कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर पार्टी में खामियों का जिक्र किया था.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें