ट्रेन से सफर करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट या एप से टिकट बुकिंग की सीमा बढ़ा दी है. नई व्यवस्था के अंतर्गत यात्री अब एक महीने में दोगुनी ट्रेन टिकटें बुक करा सकेंगे.
IRCTC की वेबसाइट या एप से बुक करें टिकट
टिकट बुक कराने के लिए आपको केवल IRCTC की वेबसाइट या एप पर जाना होगा जहां ऑनलाइन बुकिंग के जरिए टिकटों की बढ़ाई गई सीमा का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है, एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 12 टिकट करने का तथा आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 टिकट करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए बुक किए जाने वाले टिकट के एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है. यूजर ID जो आधार से लिंक है उनके लिए पहले यह सीमा 12 टिकटों की थी, ठीक वैसे ही जिनकी यूजर ID आधार से लिंक नहीं थी उनके लिए केवल 6 टिकट बुक कराने की सीमा तय थी.
यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट/ऐप पर ऐसी यूजर ID से जो आधार से लिंक नहीं है एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं जबकि आधार से लिंक आईडी द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट/ऐप पर एक महीने में एक यूजर आईडी द्वारा अधिकतम ऑनलाइन 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं. बुक किए जाने वाले टिकट में एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है. यह सुविधा उन लोगों के लिए भी लाभदायक साबित होगी जो परिवार के सदस्यों के लिए एक ही यूजर ID से ट्रेन की टिकट बुक किया करते हैं.