पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. कोहली का बल्ला अरसे से खामोश हैं. कोहली के फैंस और भारतीय क्रिकेट के लिए यह चिंता का विषय है. कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक आखिरी बार साल 2019 में लगाया था. क्रिकेट के तमाम दर्शकों को कोहली के 71वें शतक का बेसब्री से इंतजार है.
पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने कहा कि वह भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली की मदद कर सकते हैं. इसके लिए उन्होंने कोहली को 20 मिनट का समय निकालने का इशारा किया. गावस्कर ने कहा अगर उन्हें 20 मिनट मिल जाए तो विराट की काफी मदद हो सकती है.
‘इंडिया टुडे’ के साथ बातचीत में गावस्कर ने कहा, “ अगर मुझे कोहली के साथ 20 मिनट मिलता तो मैं उन्हे समझा पाता की उन्हे क्या करना चाहिए. शायद इससे उन्हें मदद मिलती. मैं यह नही कहूंगा की इससे उन्हें मदद मिलेगी ही लेकिन ये जरूर कहूंगा की ऑफ स्टंप लाइन के संदर्भ में यह मददगार हो सकती है.”
गावस्कर ने कहा, “मैं सलामी बल्लेबाज रहा हूं लेकिन इस लाइन में मैने भी मुश्किलें झेली है. यहां कुछ ऐसी चीजें हैं जो आप अपना सकते है. वह रन नही बना पा रहे हैं, इसलिए उनमें हर गेंद खेलने की घबराहट है. क्योंकि ऐसे समय में बल्लेबाज यही महसूस करता है कि उन्हें रन बनाने हैं. आप उन गेंदों को भी खेलने की कोशिश करते हैं जो आप शायद किसी और समय बिल्कुल भी न खेलें.’
इंग्लैंड दौरे पर भी कोहली बुरी तरह से फ्लॉप रहे. एडबेस्टन टेस्ट में जहां वह केवल 11 और 20 रन की पारी खेल पाए. वहीं दो टी 20 मुकाबलों में मात्र 12 रन बनाएं. वनडे क्रिकेट की दो पारियों में वह 17 और 16 रन बनाकर आउट हो गए.