Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर दागी गई गोलियां, भाषण देते वक्त हुआ हमला, सकंट में जिंदगी

    शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण दे रहे थे, इसी दौरान उन पर हमला हुआ. उनके सीने में गोली लगी है.

    जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर शुक्रवार को जानलेवा हमला हुआ. शिंजो आबे पश्चिमी जापान के नारा शहर में भाषण दे रहे थे, इसी दौरान उन पर हमला हुआ. उनके सीने में गोली लगी है. शिंजो आबे की हालत बेहद ही नाजुक बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद शिंजो आबे को दिल का दौरा भी पड़ा था. जापान के समयानुसार सुबह करीब 11.30 बजे आबे पर गोली चलाई गई. सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्‍ध को हिरासत में लिया गया है.

    पीछे से किया गया हमला

    बता दें कि जापान में उच्च सदन के चुनाव होने हैं. इसके लिए शिंजो आबे वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. जापान की मीडिया के मुताबिक, शिंजो शुक्रवार सुबह नारा शहर में भाषण दे रहे थे. अचानक से शिंजो आबे नीचे गिर गए. उनके शरीर से खून बह रहा था. शिंजो के अचानक गिरने से वहां मौजूद लोगों को कुछ समझ नहीं आया. लेकिन इस बीच कुछ लोगों ने वहां गोली चलने की आवाज सुनी थी. बताया जा रहा है कि शिंजो आबे पर भाषण देने के दौरान हमलावर ने पीछे से हमला किया था.

    हमलावर गिरफ्तार

    आबे का इलाज नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में चल रहा है. प्रधानमंत्री फुमिओ किशिदा उन्हें देखने के लिए पहुंचे हैं. पुलिस ने मौके से 42 साल के हमलावर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से गन बरामद हुई है. अब तक हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है. हमले के बाद के कुछ वीडियो भी अब सामने आने लगे हैं. इसमें वहाँ भगदड़ की स्थिति साफ देखी जा सकती है.

    भारत ने पद्म विभूषण से किया था सम्मानित

    शिंजो आबे सबसे लंबे समय तक जापान के प्रधानमंत्री रहे. आबे ने अगस्त 2020 में खराब स्वास्थ्य के कारण पद छोड़ दिया था. बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आबे के अच्छे संबंध रहे हैं. उनकी गुजरात और बनारस यात्रा काफी चर्चित रही थी. 25 जनवरी 2021 को भारत ने आबे को पद्म विभूषण से सम्मानित किया था.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें