Friday, November 11, 2022
More
    spot_img

    विराट कोहली के समर्थन में आया पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कहा – हर मैच में मिलनी चाहिए जगह

    खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का समर्थन मिला है. पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कोहली को जिंबाब्वे दौरे पर खेलना चाहिए था, क्योंकि इससे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को फॉर्म में वापस आने में मदद मिलती.

    भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म पर लगातार चर्चा चल रही है. खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर का समर्थन मिला है. पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कोहली को जिंबाब्वे दौरे पर खेलना चाहिए था, क्योंकि इससे भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को फॉर्म में वापस आने में मदद मिलती. कोहली ने साल 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी शतक नहीं लगाया है. इंग्लैंड दौरे पर भी विराट कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. आईपीएल 2022 में भी कोहली का प्रदर्शन साधारण रहा था. ऐसे में उनके हालिया प्रदर्शन के चलते टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

    कोहली को वेस्टइंडीज दौरे और जिंबाब्वे दौरे के लिए आराम दिया गया है. पूर्व खिलाड़ी व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा,“ मुझे लगता है कि कोहली को हर संभव मौका देना चाहिए था चाहे वह किसी भी प्रारूप में हो. विराट को आराम मिला,लोग कह रहे हैं कि उन्हें कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहिए और उन्होंने ब्रेक लिए हैं. अगर आप पिछले 2 वर्षों में देखें तो वह बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले नहीं खेले हैं. हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट ने कोहली के साथ बातचीत की हो लेकिन मेरा व्यक्तिगत मानना है कि विराट जितना अधिक खेलेंगे यह उनके लिए उतना ही अच्छा होगा.

    कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय स्टार पेसर भुवनेश्वर कुमार का उदाहरण दिया. भुवनेश्वर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है और प्रत्येक मैच के साथ वह बेहतर से और बेहतर होते जा रहे हैं.

    आगे बढ़ते हुए मांजरेकर ने कहा, “भुवनेश्वर कुमार ने भी स्पष्ट रूप से कहा कि जैसे बहुत सारे खिलाड़ियों के साथ होता है, जब आप ऐसे दौर से गुजर रहे होते हैं तो उससे बाहर आने का सबसे अच्छा तरीका मैच खेलना ही होता है.”

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें