अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग की शुरुआत होने जा रही है. भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड जैसे देशों के बाद अब साउथ अफ्रीका और यूएई में भी टी20 लीग का आयोजन होने वाला है. हालांकि टी20 के बढ़ते प्रभाव की वजह से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर नई बहस छिड़ गई है. भारत के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा है कि क्रिकेट फुटबॉल के रास्ते पर चल रहा है.
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को बचाने के लिए आईसीसी से आगे आने का आग्रह किया है. पूर्व कप्तान ने कहा, “क्रिकेट फुटबॉल के रास्ते पर चल पड़ा है. टी-20 के बढ़ते प्रभाव के बीच आईसीसी को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच और टेस्ट क्रिकेट को बचाने की पहल करनी चाहिए.” कपिल देव ने फुटबॉल का उदाहरण देते हुए कहा, “ फुटबॉल में फीफा वर्ल्ड कप 4 साल बाद होता है. फुटबॉल वाले देश एक दूसरे के खिलाफ उस तरह से नहीं खेलते. खिलाड़ियों का फोकस अपने क्लब पर रहता है और वो सिर्फ वर्ल्ड कप खेलते हैं.”
कपिल देव ने आगे कहा, “क्रिकेट भी अब उसी रास्ते पर जा रहा है. खिलाड़ियों के लिए आईपीएल और टी-20 लीग प्राथमिकता बन रहे हैं. आईसीसी को इसमें आगे आना चाहिए सिर्फ क्लब क्रिकेट नहीं बल्कि टेस्ट मैचों की जगह बची रहनी चाहिए. अगर ऐसा नहीं हुआ तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की जगह सिर्फ वर्ल्ड कप तक ही रह जाएगी.”
बता दें कपिल देव से पहले कई और पूर्व क्रिकेटर भी इस बारे में चिंता जता चुके हैं क्रिकेट कैलेंडर ज्यादा व्यस्त होने की वजह से खिलाड़ियों पर भी दबाव पड़ रहा है.