दर्द कोई भी कष्टदायी होता है लेकिन अगर बात दांतों में दर्द की हो तो यह किसी नर्क की यातना से कम नहीं होता। दांत दर्द को झेलने वाला हर व्यक्ति हमारी इस बात से सौ प्रतिशत सहमत होगा। दांत का दर्द सबसे खतरनाक दर्दों में से एक माना जाता है। अगर इस दर्द को शुरुआती स्तर पर अनदेखा किया जाए और यह बढ़कर मसूड़ों तक पहुंच जाए, तो समझिए कि आप दांत दर्द के पीक पर पहुंच चुके हैं। इस दर्द का असर केवल दांतों तक ही नहीं रहता। इसकी वजह से कान, मुंह, सिर और गर्दन तक भी दर्द की चपेट में आ जाते हैं। कभी-कभी दांत दर्द ऐसे वक्त पर होता है जब डॉक्टर का विकल्प भी मुमकिन नहीं हो पाता। ऐसे में यहां हम दांत दर्द का घरेलू उपचार बता रहे हैं जो शुरुआती दर्द में आपको तुरंत राहत पहुंचा सकता है।
लौंग का तेल
जिस दांत में दर्द है, उस पर रूई की मदद से लौंग का तेल लगाएं। कोशिश करें कि तेल अंदर न निगलें, इसे थोड़ी देर दांतों पर लगा रहने दें फिर कुल्ला कर लें। इसे पूरे दिन में तीन से चार बार लगा सकते हैं। इसके अलावा, आप दर्द वाले दांत में लौंग दबाकर भी रख सकते हैं।
लहसुन
लहसुन की कली को अच्छी तरह पीसकर इसमें सेंधा नमक मिलाएं और इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर लगाएं। इसे दिन भर में दो से तीन बार लगाएं। लहसुन में भी एंटीबैक्टीरियल गुण होता है जो दांतों के प्लाक पर काफी असरदार होता है।
प्याज
प्याज के टुकड़े को दर्द वाले दांत पर लगाएं। इसे कुछ मिनट लगाकर रखें। जब तक दर्द कम न हो जाए तबतक इसे लगाकर रखें। एक स्टडी के मुताबिक, प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंह के बैक्टीरिया पर असरदार होता है।
हींग
हींग को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर रूई की मदद से लगा लें। जब भी दांत में दर्द हो तो इसका प्रयोग करें। दांत दर्द के लिए हींग दर्दनिवारक का काम करता है।
अदरक का पाउडर
अदरक के पाउडर को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को दर्द वाले दांत पर लगाएं। थोड़ी देर लगा रहने दें, फिर कुल्ला कर लें। अदरक के छोटे टुकड़े को दर्द वाले दांत में लगा सकते हैं। दांत में किसी भी तरह की चोट या दर्द के दौरान अदरक या अदरक का पाउडर लगाना लाभकारी हो सकता है।