भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एजबेस्टन टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था. मैच में कुछ खिलाड़ियों को छोड़कर सभी के प्रदर्शन ने निराश ही किया. जिसका असर अब जारी हुई ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में भी देखने को मिला है. ICC की तरफ से जारी रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. वहीं, ऋषभ पंत ने टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है.
टेस्ट में 13वें पायदान पर पहुंचे विराट
विराट का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है जिसका असर उनकी ICC रैंकिंग में भी देखने को मिला है. पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. बीते 6 सालों में यह पहली बार है जब विराट कोहली इस लिस्ट से बाहर हुए हैं. ICC की तरफ से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट 13वें स्थान पर खिसक गए हैं.
पंत ने टॉप 5 में मारी एंट्री
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है. इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के चलते पंत ने टॉप-5 में अपनी जगह बना ली है. यह पंत के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. पंत ने पिछली छह टेस्ट पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ICC टेस्ट रैंकिंग में करियर के बेस्ट 923 रेटिंग पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन मौजूद हैं.
पुजारा की रैंकिंग में भी सुधार
अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा 3 पायदान की छलांग के साथ 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 8 स्थान के फायदे के साथ 34वें पायदान पर कब्जा कर लिया है. गेंदबाजों की बात करें तो इंग्लैंड के वेटरन बोलर जेम्स एंडरसन एक स्थान के फायदे के साथ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रविंद्र जडेजा ने अपना पहला स्थान बरकरार रखा है.