बांग्लादेश क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है। जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई जिसे मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया। 2 अगस्त को खेले गए निर्णायक टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार जीत हासिल की। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बांग्लादेश को दस रनों से हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया।
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद जिम्बाब्वे के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में मिली हार से निराश हैं। ऐसा पहली बार हुआ जब, जिम्बाब्वे को टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ सीरीज जीत मिली है। पूर्व बांग्लादेशी खिलाड़ी और टीम के डायरेक्टर खालिद महमूद ने इस हार को अपमानजनक बताया है और अपने खिलाड़ियों को जल्द सुधार करने के सलाह दी है। पिछले 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बांग्लादेश सिर्फ दो मुकाबले ही जीत पाई है। महमूद का निराश होना स्वाभाविक है। उन्होंने ये भी कहा, सभी खिलाड़ियों का स्ट्राइक रेट टीम की चिंता का कारण है।
प्रेस से बात करते हुए, खालिद महमूद ने कहा, “ मैं बहुत निराश हूं। मैंने जिम्बाब्वे से हारने की उम्मीद नही थी। हम उनसे बेहतर हैं। मैं इसे अपमान कहूंगा। मैं कोई बहाने नही बनाऊंगा। हमे ये टी20 सीरीज जीतनी चाहिए थी। हारना काफी असामान्य था।”
महमूद ने यह भी कहा आप 90, 110 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए मैच नहीं जीत सकते, आक्रामक रुख अपना होगा। “ जब आप 157 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे हैं, आप 90, 110 के स्ट्राइक रेट से मुकाबला नहीं जीत सकते। किसी को बॉलिंग का पीछे पड़ना होगा। आप लिटन दास से हर दिन रन बनाने की आशा नही कर सकते। चाहे वह अफिफ हो या शान्तो मैंने किसी को आक्रामकता से बल्लेबाजी करते नहीं देखा। अगर आप छोटी गेंद पर छक्का नहीं लगा सकते, तो यह समस्या बनेगी।”
महमूद ने कहा कि वह उम्मीद करते है मुनीम शहरियार और परवेज हुसैन जैसे खिलाड़ी सामने आएं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाएं। इस दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम आगामी वनडे सीरीज में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने चाहेगी।
टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को आगे बढ़ते हुए गति और सकारात्मकता तलाशने की जरूरत है। तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 5 अगस्त से होगी। सीरीज के आखिरी दो मुकाबले क्रमशः 7 अगस्त और 10 अगस्त को खेले जायेगें।