जबलपुर: जबलपुर से विमान में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। 25 मई से चेन्नई-जबलपुर के बीच स्पाइस जेट की नियमित और सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। साथ ही प्रदेश की राजधानी भोपाल से जबलपुर और ग्वालियर के लिए एलायंस एयर का 72 सीटर विमान 4 जून से उड़ान भरेगा। जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होंगी।
आपको बता दें कि स्पाइसजेट की फ्लाइट हर रोज सुबह 5.55 बजे चेन्नई से प्रस्थान कर सुबह 8.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी। वापसी में शाम 7.15 बजे जबलपुर से उड़ान भरेगी और रात 10 बजे चेन्नई में लैंड करेगी। वहीं, एलायंस एयर जबलपुर-भोपाल-ग्वालियर के बीच 4 जून से उड़ान संचालन शुरू करने जा रहा है। फिलहाल यह उड़ानें सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार के दिन उपलब्ध रहेंगी।
इसी तरह, एलायंस एयर बिलासपुर से भोपाल के लिए भी सीधी उड़ान 5 जून से आरसीएस-उड़ान योजना के तहत सप्ताह में चार बार सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध प्रारंभ कर रहा है। इन शहरों को जोड़ने के लिए 70 सीटर एटीआर 72 600 विमान उड़ान भरेंगे।