राष्ट्रीयमंडल खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इस मल्टी स्पोर्टिंग इवेंट का हिस्सा हैं. भारतीय महिला टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ. दोनो टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत हासिल हुई. टॉस जीतकर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट खोकर 154 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 155 रनों का लक्ष्य हासिल कर भारतीय टीम को 3 विकेटों से मात दी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का यह पहला अर्धशतक है. इस पचासे के साथ ही उन्होंने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड कर लिया है. नंबर चार बार बैटिंग करने आई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने 38 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की पारी खेली. कौर की इस पारी में 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके साथ ही वह किसी भी टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 से अधिक रन बनाए हैं. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है. इस मामले में दूसरे नंबर पर भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना है. स्मृति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 489 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर भी स्मृति मांधना ही है. स्मृति ने इंग्लैंड के खिलाफ 436 रन बनाए हैं. सूची में चौथे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ 409 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं.