Tuesday, November 15, 2022
More
    spot_img

    कानपुर हिंसा: काजी का विवादित बयान, कहा- ‘बुलडोजर से कार्रवाई हुई तो लोग कफन बांधकर मैदान में आ जाएंगे’

    हिंसा फैलाने और पत्थरबाजी के मामले में हो रही गिरफ्तारी व बुल्डोजर की कार्रवाई का काज़ी हाजी अब्दुल कुद्दुस ने विरोध किया है.

    उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बीते 3 जून को नई सड़क और यतीम खाना के आसपास क्षेत्र में हुई हिंसा को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मुस्लिम कंट्टरपंथियों पर हिंसा को भड़काने का आरोप लगा था. जिसके बाद पुलिस अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. साथ ही शहर में जगह-जगह पत्थरबाजों के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. वहीं, दंगाइयों के खिलाफ हो रही इस कार्रवाई पर अब मुस्लिम कंट्टरपंथी विरोध करने लगे हैं.

    हिंसा फैलाने और पत्थरबाजी के मामले में हो रही गिरफ्तारी व बुल्डोजर की कार्रवाई का काज़ी हाजी अब्दुल कुद्दुस ने विरोध किया है. उनका कहना है कि कार्रवाई एक तरफा हो रही है. मुसलमान ने गलती की कि जुलूस नहीं निकालना चाहिए था. अधिकतर मुसलमानों को ही गिरफ्तार किया गया है. गलतियां दोनों पक्षों से हुई हैं. राह चलते-चलते लोगों को उठा लिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि NRC का मामला इतना बड़ा था, उसमें भी गिरफ्तारियां हुईं, लेकिन लोगों को बाद में छोड़ दिया गया था.

    वहीं, उपद्रवियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर शहर काज़ी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह कदम उठाए गए तो लोग सर पर कफन बांध कर मैदान में आ जाएंगे. अब ज्यादा इंतजार नहीं कर पाएंगे. ज्यात्ती और सब्र की इंतेहा हो गई है. हम कानून को कभी तोड़ते नहीं और न ही कभी कानून तोड़ा है. हम सिर पर कफन बांधकर मरने के लिए निकल पड़ेंगे.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें