कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार महिला क्रिकेट को शामिल किया गया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम राष्ट्रीयमंडल खेलों में डेब्यू करने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच 29 जुलाई को खेला जाएगा. मुकाबले से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बताया कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू को लेकर उत्साहित हैं. यह पहली बार है जब महिला क्रिकेट को राष्ट्रीयमंडल खेलों में जगह दी गई है.
शनिवार को बर्मिंघम जाने से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “यह टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत अहम है. इस बार हम मेडल जीतने के लिए खेल रहे हैं. अगर मैं खुद के बारें में बात करूं तो बचपन से इन्ही खेलों को देखते हुए हम बड़े हुएं हैं और अब इस प्रतियोगिता का हिस्सा होने पर हमे बहुत खुशी हो रही है, हम बहुत उत्साहित है.”
उन्होंने कहा, “अगर भविष्य में हमे ऐसे बेहतरीन मौके मिलते रहे तो यह हमारे लिए काफी अच्छा साबित होगा.”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप का भी हिस्सा रह चुकी है, एक अलग तरह से अनुभव के लिए वह तैयार है. इतना ही नहीं अन्य स्पर्धा में खेल रहें खिलाड़ियों को भी चीयर करने के लिए वह तैयार है. उन्होंने कहा, “इस बार सिर्फ क्रिकेट पर ही बात नही होगी बल्कि अन्य टीमों पर होगी और हम उनके लिए चीयर करने के लिए तैयार है. हम हर मेडल, हर पदक का जश्न मनाना चाहते हैं. यह हमारे लिए बहुत ही अलग अनुभव होने वाला है जिसके लिए हम बहुत उत्साहित हैं.”
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस भी ग्रुप ए भारतीय टीम के साथ शामिल हैं.