सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को टीम-9 के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने इंसेफेलाइटिस, डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और कालाजार जैसी संक्रमक बीमारियों के खिलाफ प्रदेश में 1 जुलाई से बड़ा अभियान चलाने के निर्देश दिए. इसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ कई अन्य संबंधित विभाग अपना पूरा योगदान देंगे. सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा कि इस अभियान से संबंधित सभी विभागों को मिलकर इसे सफल बनाना होगा.
बैठक में सीएम योगी ने कहा कि अभी तक सूबे के 38 जिलों तक यह अभियान सीमित था. लेकिन राज्य के कई हिस्सों में अलग-अलग बिमारियों के प्रकोप को देखते हुए अब पूरे राज्य को इसमें शामिल कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पहली जुलाई से हर जिला, तहसील, ब्लॉक मुख्यालय पर, हर नगर निकाय, हर सार्वजनिक स्थान जैसे चिकित्सालय आदि पर सूचना विभाग, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाएगा. संचारी रोगों में कौन-कौन सी बीमारियां हैं. कौन-कौन सी सावधानियां बरती जानी हैं. इन सब की जानकारी होर्डिंग्स पर होगी.
सीएम योगी ने कहा कि इंसेफेलाइटिस से हर साल प्रदेश में करीब 2 हजार मौतें होती थीं. लेकिन अब ये मामले न के बराबर रह गए हैं. देश में इंसेफेलाइटिस ट्रीटमेंट सेंटर बने, मिनी पीकू, पीकू बनाए गए. स्वच्छता, सेनेटाइजेशन पर जोर दिया गया. हर घर में शौचालय बनाए गए. इन सब प्रयासों से बीमारी पर काबू पाया गया. बीमारी बढ़ती तब है जब हम काम की अनदेखी और लापरवाही करते हैं. इसीलिए हमने तय किया है कि पूरे प्रदेश में अभियान चलना चाहिए.