Friday, November 11, 2022
More
    spot_img

    CM योगी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, मंकीपाक्स संक्रमण को लेकर सावधान रहने के दिए दिशा-निर्देश

    उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड 19 को लेकर राजधानी लखनऊ में आला-अफसरों के साथ बैठक की.

    उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोविड 19 को लेकर राजधानी लखनऊ में आला-अफसरों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम योगी ने कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच कोविड प्रबंधन के लिए बनाई गई टीम-9 को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

    बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा की बूस्टर डोज की अहमियत और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरुक किया जाए. प्रदेश में कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषजनक है. विभिन्न राज्यों में कोविड के नए केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. जनता की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हमें सतर्क रहना होगा. साथ ही सीएम ने कहा कि विभिन्न देशों में मंकीपाक्स संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश में सावधानी बरती जाए. साथ ही जनता को मंकीपाक्स के लक्षण, उपचार आदि के बारे में जागरुक किया जाए. संदिग्ध लक्षण वाले लोगों के रक्त आदि की समुचित जांच कराई जाए.

    साथ ही बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड संचालित नहीं होंगे. जहां कहीं भी ऐसी गतिविधियां संचालित रही हों, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए. साथ ही अभी तक इस संबंध में हुई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट सीएम कार्यालय को उपलब्ध कराई जाए.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें