CM योगी ने गन्ना किसानों को दिया अंश प्रमाण-पत्र, कहा- हमारी सरकार लगातार किसानों के साथ खड़ी है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों को नए सत्र के शुभारंभ से पहले गन्ना के बकाये का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 50.10 लाख गन्ना किसानों को अंश- प्रमाणपत्र वितरित किया. इसके तहत प्रदेश की 168 सहकारी गन्ना विकास समितियों और 24 सहकारी चीनी मिल समितियों से आने वाले गन्ना किसानों को प्रमाणपत्र दिया गया. बता दें कि यह पहली बार है जब गन्ना किसानों को अंशधारक प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है.

हमारी सरकार किसानों के साथ- सीएम योगी

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को नए सत्र के शुभारंभ से पहले गन्ना के बकाये का शत प्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा. सरकार किसानों के लिए बड़ा कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. सरकार लगातार किसानों के साथ खड़ी है. उत्तराखंड का बजट 61000 करोड़ है लेकिन हमने 177000 करोड रुपए का किसानों को गन्ना भुगतान किया. सरकार अब विविधीकरण व प्राकृतिक खेती पर काम कर रही है. लोगों को सस्ता ईंधन मिले यही हमारी मंशा है.

गन्ना माफियाओं की कमर तोड़ी

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकारें अनिर्णय की शिकार थीं और जो भी निर्णय लिए जाते थे वो उनके अपने हितों वाले होते थे. किसानों का हित उसमें शामिल नहीं था. हम लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि नया सत्र प्रारंभ होने से पहले भुगतान कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि हमने अब तक 1.77 हजार करोड़ रुपये गन्ना किसानों का भुगतान किया है. गन्ना माफियाओं की कमर तोड़ दी है.

किसानों को समय से भुगतान हो

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हम गन्ने की खेती को बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं. किसानों को अच्छे बीच उपलब्ध करवा रहे हैं. किसानों को भी तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए. हमारी कोशिश है कि समय से किसानों को भुगतान हो. उन्हें उन्नत बीज मिलें और उनकी फसल पर उन्हें लाभ मिले.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें