उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद वाराणसी में मण्डल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, जिन परियोजनाओं पर कार्य शुरू हो चुका है, उन्हें युद्ध स्तर पर प्राथमिकता पर पूरा किया जाए. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
पुलिस की छवि में सुधार की गुंजाइश
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि बड़े एवं शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान में कोई कसर नहीं छोड़ी जाए. उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बीते 5 वर्षों में निश्चित रूप से पुलिस की छवि सुधरी है, फिर भी अभी इसमें और सुधार की गुंजाइश है. पुलिस की छवि आम जनमानस में अच्छी रहे, इसके लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को पूरी गम्भीरता से लिया जाए और तुरंत कार्रवाई की जाए.
निशुल्क लगवायी जाए बूस्टर डोज- सीएम योगी
सीएम योगी ने वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से कहा कि पीएम मोदी ने सभी को एहतियाती डोज लगवाने का आह्वान किया है. इसलिए इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर मिशन मोड में पात्रता श्रेणी में आने वाले सभी लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज लगवायी जाए. उन्होंने कहा कि, मनरेगा के तहत 100 प्रतिशत बॉयोमेट्रिक कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए.
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि शिकायतें मिल रही हैं कि अधिक धनराशि का बिजली बिल उपभोक्ताओं को भेजा जा रहा है. सीएम ने नाराजगी जताते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित समीक्षा कर इसकी व्यवस्था ठीक की जाए. हर हाल में जनता को सही बिल ही भेजा जाए.
पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से हो लाभार्थियों का चयन
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि योजना के सम्बन्ध में कतिपय शिकायतें मिल रही हैं. जिलों के जिलाधिकारी इसे गम्भीरता से लें. लाभार्थियों का चयन पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ सुनिश्चित हो. इसमें किसी भी स्तर पर गड़बड़ी मिले, तो प्रत्येक दशा में सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने गो-आश्रय स्थलों को प्राकृतिक खेती से जोड़े जाने पर विशेष जोर दिया. ‘स्कूल चलो अभियान’ के अन्तर्गत निर्धारित आयु सीमा का कोई भी बच्चा विद्यालय जाने से वंचित न रहने पाए.
रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को करें आमंत्रित
सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक जनपद में रोजगार मेले का प्रभावी आयोजन किया जाए. रोजगार मेले में ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को आमंत्रित किया जाए और उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इसमें किसी भी दशा में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी सम्बन्धी कार्यों को गम्भीरता से लिया जाए. यह गरीब एवं आमजन से जुड़ा अभियान है. यह जहां लोगों को अपने घरों का स्वामित्व प्रदान करता है, वहीं विवादों के समाधान में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
उन्होंने कहा कि धर्म स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतरवाने और उनकी आवाज को नियंत्रित करने के अभियान को इतिश्री न करें. इस पर पैनी नजर रखें और निरंतर कार्रवाई करें. पुलिस की छवि आम जनता में अच्छी बनाने के लिए छोटी से छोटी सूचनाओं को पूरी गंभीरता से लिया जाए और तत्काल कार्रवाई की जाए. अवैध बस एवं ऑटो स्टैण्ड किसी भी दशा में संचालित नहीं होने चाहिए. अगर कहीं भी अवैध स्टैण्ड संचालित हैं, तो इसे कड़ी कार्यवाही करते हुए बंद कराया जाए.
अवैध वसूली के खिराफ करें कड़ी कार्रवाई- सीएम योगी
सीएम योगी ने अवैध वसूली पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि, अवैध वसूली किसी भी दशा में नहीं होनी चाहिए. पुलिस थाना, सी.ओ. एवं एस.डी.एम. स्तर से इस पर पूरी तरह निगरानी रखी जाए. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.
बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए तैयारी करने के दिये निर्देश
सीएम योगी ने विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को बाढ़ और सूखे से निपटने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा, आईजीआरएस और जन शिकायतों का निपटारा प्रभावी ढंग से किया जाए. जनप्रतिनिधि भी प्रतिदिन दो घंटे जन सुनवाई करें और अधिकारी उनसे मिलने वाली शिकायतों का निपटारा कर स्थिति से अवगत भी कराएंगे. उन्होंने ने कहा कि काशी में पर्यटन विकास की असीम सम्भावनाएं हैं. उन्होंने अधिकारियों को इस दिशा में कार्य किए जाने के निर्देश दिए.
साफ-सफाई के मुद्दे पर सीएम ने जाहिर की नाराजगी
मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई के मुद्दे पर नगर आयुक्त पर नाराजगी जाहिर की. सीएम योगी ने मण्डल में समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था की मानीटरिंग ठीक करें. साथ ही सीएम योगी ने कहा कि, जल जीवन मिशन के कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए. इसके अन्तर्गत शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होनी चाहिए. इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाए.
सीएम योगी ने हर घर झंडा अभियान का किया शुभारंभ
सीएम योगी ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे हर घर झंडा अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया. इसे सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों में खादी का झंडा ही फहराया जाए. घर पर तिरंगा लगाने के लिए किसी पर दबाव न बनाया जाए. हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत शहीद स्मारकों पर पुलिस व पीएसी बैंड बजाए जाएं. और इस अभियान में आमजन की सहभागिता सुनिश्चित हो.उन्होंने काशी विद्यापीठ ब्लाक के पंचायती राज विभाग के सचिव सतीश मौर्य, ग्राम प्रधान श्वेता राय, नगर निगम के सफाई व खंड निरीक्षक नृपेंद्र सिंह, आइएमए सचिव राजेश्वर नारायण, आइडीए के सचिव मनोज श्रीवास्तव व डा. अमर अनुपम को राष्ट्रीय ध्वज दिया.