उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को आजमगढ़ को 143 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. सीएम योगी ने 31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास किया है. शहर के आईटीआई कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने आजमगढ़ के साथ न्याय नहीं किया. उन्होंने कहा कि सात साल पहले यहां की क्या स्थिति थी, इसपर अब चर्चा करने की जरूरत नहीं है. अब नए उत्तर प्रदेश का नया आजमगढ़ विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है.
यहां के लोगों ने बदली धारणा- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि, याद करिए, पांच वर्ष पहले जब आजमगढ़ का नौजवान अपने जिले से बाहर जाता था तो, उसे अपनी पहचान छिपाने के लिए मजबूर होना पड़ता था क्योंकि, अगर वह बोलता था कि मैं आजमगढ़ से आया हूं तो आजमगढ़ के नाम पर उसे होटल में कमरा तक नहीं मिलता था, और कोई अपने मोहल्ले में किराए पर भी नहीं रहने देता था. लेकिन आज यहां के लोगों ने यह धारणा बदल दी है. यहां के नौजवान एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहे हैं.
उत्तर प्रदेश का बढ़ा मान- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि, आप सबने हाल ही में संपन्न आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव को विजयी बनाकर देश की सर्वोच्च पंचायत में भेजा है. इससे आजमगढ़ के बारे में लोगों की अच्छी धारणा बनी है और इससे उत्तर प्रदेश का मान भी बढ़ा है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार 2017 में बनी तो हम लोगों ने प्रदेश के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम तैयार किए. आजमगढ़ में भले ही हमारा विधायक ना रहा हो, लोकसभा चुनाव में भी आजमगढ़ और लालगंज सीट हम हारे थे लेकिन हमने आजमगढ़ के विकास को रुकने नहीं दिया. सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी क्षेत्रों को आगे बढ़ाने का काम किया प्रधानमंत्री ने वर्ष 2018 में आजमगढ़ में आकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. इस एक्सप्रेस वे ने आजमगढ़ के विकास को एक नई गति दी. यहां किसी को प्रधानमंत्री तो किसी को मुख्यमंत्री आवास योजना का फायदा मिला है.
युद्ध स्तर पर कराया जा रहा विश्वविद्यालय का निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माध्यम से आजमगढ़ से मात्र दो घंटे में लखनऊ पहुंचा जा सकता है और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से मात्र सात घंटे में दिल्ली पहुंच सकते हैं. उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कटाक्ष करते हुए कहा कि, वर्षों से यह मांग थी कि आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की जाए. पहले बहुत सारे लोग आजमगढ़ आए लेकिन विश्वविद्यालय भी डबल इंजन की सरकार ने ही दिया. अब आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है.
सीएम योगी ने सुहेलदेव विश्वविद्यालय में प्रसिद्ध साहित्यकार रांगेय राघव के नाम से एक नई शोध पीठ स्थापित करने की घोषणा करते हुए कहा कि, आजमगढ़ साहित्यकारों की धरती रही है. यहां के सुप्रसिद्ध साहित्यकार रांगेय राघव की रचनाएं हम सबको एक नई दिशा देती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि, हस्त शिल्पियों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया. पांच लाख नौजवानों को बिना भेदभाव के नौकरी दी, साथ ही 1.65 करोड़ नौजवानों के लिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ाई हैं. ओडीओपी प्रोडक्ट के लिए कामन फैसिलिटी सेंटर दिया.
उन्होंने कहा कि विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने से ही देश व समाज में खुशहाली आएगी. यहां के जनप्रतिनिधियों ने भी कई प्रस्ताव दिए हैं, जिस पर काम होगा. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से कहा कि एक ऐसा प्रस्ताव बनाएं, जिससे ब्लैक पाटरी से ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार का अवसर मिले. सांसद भी डीएम के साथ बैठक करके रोजगार और विकास की रणनीति को जमीन पर उतारें.