Friday, November 25, 2022
More
    spot_img

    Up Police को हाईटेक बनाने में जुटे सीएम योगी, इजराइल के राजदूत से की मुलाकात

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पुलिस बल दुनिया के विशालतम सिविल पुलिस बल में से एक है. हम अपने पुलिस बल को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.

    सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में इजराइल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की. इस दौरान इजराइल का एक सरकारी प्रतिनिधमंडल भी मौजूद रहा. मुलाकात के दौरान इजराइल के राजदूत ने यूपी पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए हाथ बढ़ाया है.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश का पुलिस बल दुनिया के विशालतम सिविल पुलिस बल में से एक है. हम अपने पुलिस बल को आधुनिक बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. जिसमें इजराइल हमारी मदद कर सकता है. साथ ही फॉरेंसिक लैब्स की स्ट्रेंथनिंग में भी इजराइल हमारा अच्छा सहयोगी बन सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा, उत्तर प्रदेश दोनों देशों के बीच परस्पर संबंधों की बेहतरी में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए तत्पर है. दोनों देशों के बीच 30 वर्षों से मजबूत राजनयिक संबंध रहे हैं.

    वहीं, इस मुलाकात के दौरान राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि इजराइल और भारत के बीच मजबूत सामरिक संबंध हैं. निकट भविष्य में इजराइल रक्षा, पुलिस आधुनिकीकरण, कृषि आधुनिकीकरण, किसानों को पानी के बेहतर उपयोग, बुंदेलखंड में पेयजल उपलब्धता और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का सहयोग करने जा रहा है. हम उत्तर प्रदेश के साथ कई क्षेत्रों में अच्छे सहयोगी की भूमिका में हैं.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें