उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को चित्रकूट में आयोजित प्रदेश भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो अपने सांस्कृतिक मूल्यों और अपने ऐतिहासिक एवं पौराणिक मुद्दों को लेकर अग्रणी बना हुआ है. ऐसा सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. सिर्फ भाजपा ही सामूहिक रूप से चिंतन को आगे बढ़ा सकती है. सीएम योगी ने यह भी दावा किया कि भाजपा ने पिछले आठ वर्षों के अपने शासनकाल में देश की कायापलट कर दी है. सीएम योगी ने कहा कि यह दल देश ही नहीं बल्कि दुनिया को भी नयी दिशा दे रहा है.
चित्रकूट में आना बहुत चुनौतीपूर्ण था- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ही सामूहिक रूप से चिंतन, सामूहिक रूप से इक्ट्ठा होना, सामूहिक रूप से बैठना, सामूहिक रूप से चिंतन को आगे बढ़ा सकती है. उन्होंने कहा कि तीन दिनों के चिंतन में आप ने महसूस किया होगा कि पिछले पांच वर्षों में उत्तर प्रदेश में हमने क्या कुछ किया है और इसे प्राप्त करने में कैसे सफलता प्राप्त हुई. यह सब भी आपने बहुत नजदीक से महसूस भी किया होगा. पांच वर्ष पहले इस चित्रकूट में आना बहुत चुनौतीपूर्ण था. उनकी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के पांच वर्षों में बुंदेलखण्ड को विकास के एजेंडे से जोड़ा और पहली घोषणा बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस वे की थी, जो अब शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा इसके बाद हर-घर नल की घोषणा की गई. सरकार ने बुंदेलखण्ड के लोगों की समस्याओं को दूर किया है. आम लोग जब किसी सरकार की कार्य पद्धति को देखकर कहने लगें कि सरकार ठीक काम कर रही है तो समझिए कि सरकार सही दिशा में काम कर रही है.
सीएम योगी ने अटल बिहारी को किया याद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा कि हमने अपने कार्यक्रमों में मूल्यों और आदर्शों को अपनाया है. अटल जी कहते थे कि राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों की होती है. सिद्धांत विहीन राजनीति को अटल जी मौत का फंदा मानते थे. हमने केवल सिद्धांतों की राजनीति को बखूबी अपनाया है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमने सुशासन के लक्ष्य को प्राप्त करने में अच्छे कदम बढ़ाए हैं हमारे कदम सही दिशा में हैं. हम एक सकारात्मक भाव के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सुशासन की ओर बढ़ रहा है यह एक दिन में नहीं हुआ, एक बार के प्रयास से नहीं हुआ, इसे प्राप्त करने में हमारे पीछे हमारे केंद्रीय नेतृत्व और यशस्वी मार्गदर्शन है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय नेताओं के मार्गदर्शन से हमने इसे प्राप्त किया है. हमने अपने कार्यक्रमों में मूल्यों और आदर्शों को अपनाकर इसे स्थापित किया है.
2022 के चुनाव में भाजपा पर जनता ने एक बार फिर दिखाया विश्वास
सीएम योगी ने कहा कि हम आवश्यकता पड़ने पर अपनी बातों को मूल्यों और सिद्धांतों के साथ रखने में किसी प्रकार का संकोच नहीं करते हैं. वहीं जब आम जनता के मन में विश्वास होता है कि सरकार सब ठीक कर देगी और जब उसके मन में कोई अविश्वास नहीं है तो हमारा विरोधी कितना भी अविश्वास डालता रहे, उससे कोई अंतर नहीं पड़ता. यही वजह है कि वर्ष 2022 के विधानसभा के चुनाव में जनता ने भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर विश्वास दिखाया.
बता दें कि समापन सत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में तीन दिन तक प्रदेश के पदाधिकारियों, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी के मोर्चों के अध्यक्षों, प्रकोष्ठों एवं विभागों के प्रदेश संयोजकों, क्षेत्रीय अध्यक्षों व क्षेत्रीय महासचिवों सहित जिला प्रभारियों तथा वरिष्ठ नेताओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.