रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को जगदलपुर में राज्य के पहले फीफा स्वीकृत सिंथेटिक फुटबॉल ग्राउंड और रनिंग ट्रैक का उद्घाटन किया. सीएम ने यहा धावकों के साथ दौड़ लगाई साथ ही यहां मौजूद खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल और बास्केटबॉल भी खेला. आपको बता दें कि सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत पिछले 4 दिनों से बस्तर में ही हैं.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, आज बहुत सारे खेल मैदानों का लोकार्पण हुआ है. जिसमें सिंथेटिक ट्रैक अंतरराष्ट्रीय स्तर का है. यहां पर अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन भी किया जा सकता है. यहां के खिलाड़ियों के लिए यह बड़ी सौगात है. सीएम ने कहा कि अब बस्तर के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेले और ओलंपिक में जाएं.