छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली. सुबह से आसमान में धूप-छांव का खेल जारी था। दोपहर तक तेज हवा चलने से गर्मी से कुछ राहत मिली. लेकिन दोपहर बाद आसमान में घने बादल छा गए और तेज बरसात हुई. जिससे मौसम काफी अच्छा हो गया। साथ ही तापमान में भी दो-तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.
खबरों के अनुसार रायपुर के अलावा प्रदेश के दूसरे जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. बारिश के बाद तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली. प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मंगलवार की रात बारिश हुई थी. बुधवार को भी हल्की बारिश और आंशिक रूप से बादल छाए रहे. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा.