Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    कार्ति चिदंबरम के 9 ठिकानों पर सीबीआई ने की छापेमारी

    कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर चीन के नागरिकों को गलत तरीके से वीजा इश्यू करवाया था। वहीं अब इस मामले में सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया है।

    नई दिल्ली: कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेचे कार्ति चिदंबर के कई ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की है। उन पर अवैध लेनदेन का आरोप है। ऐसे में सीबीआई की टीम ने 17 मई को सुबह करीब 6 बजे ही यह कार्रवाई शुरू कर दी। बता दें कि कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर चीन के नागरिकों को गलत तरीके से वीजा इश्यू करवाया था। वहीं अब इस मामले में सीबीआई ने नया मामला दर्ज किया है। इसी क्रम में कार्ति चिदंबरम व उनके पिता पी. चिदंबरम के चेन्नई, मुंबई, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, उड़ीसा में स्थित करीब 9 ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है।

    बताया जा रहा है कि पी. चिदंबरम के दिल्ली के जोरबाग और चेन्नई स्थित आवास पर भी सीबीआई ने छापेमारी की है। वहीं सीबीआई की इस छापेमार कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया। ट्वीट में कार्ति चिदंबरम ने लिखा कि ‘मैं गिनती भूल गया हूं, यह कितनी बार हुआ है? एक रिकॉर्ड होना चाहिए।’
    वहीं सूत्रों की मानें तो केंद्रीय जांच एजेंसी ने कार्ति चिदंबरम के खिलाफ 2010-14 के बीच कथित तौर पर गलत तरीके से विदेशी फंड प्राप्त करने को लेकर एक नया मामला दर्ज किया है।

    दरअसल, एयरसेल-मैक्सिस समझौते एवं विदेशी निवेश सवंर्धन बोर्ड द्वारा आईएनएक्स मीडिया को 305 करोड़ रुपये का विदेशी कोष प्राप्त करने की मंजूरी दिलाने से जुड़े कई आपराधिक मामलों में कार्ति चिदंबरम जांच का सामना कर रहे हैं। यह विदेशी कोष उनके पिता पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते प्राप्त किया गया था। CBI ने INX Media के खिलाफ 15 मई, 2017 को एक एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि आईएनएक्स मीडिया ग्रुप पर आरोप है कि 2007 में फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी में कई तरह की अनियमितताएं बरतकर उसने 305 करोड़ रुपये का विदेशी फंड प्राप्त किया। जब कंपनी को विदेश निवेश प्राप्त करने की स्वीकृति दी गई थी, उस समय पी. चिदंबरम देश के वित्त मंत्री थे।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें