Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    बटलर-मलान, रोहित- राहुल की साझेदारी को पीछे छोड़,हुड्डा- सैमसन की जोड़ी ने बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड

    वर्ल्ड रिकॉर्ड अब संजू सैमसन व दीपक हुड्डा की जोड़ी के नाम हो गया

    भारत बनाम आयरलैंड सीरीज के दौरान दीपक हुड्डा और संजू सैमसन की जोड़ी ने मिलकर इतिहास रच दिया. दूसरे टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन -दीपक हुड्डा ने मिलकर 176 रन जोड़े. दूसरे दूसरे विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 176 विशाल रनों की साझेदारी की.

    इस साझेदारी की चलते एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया टी-20 इंटरनेशनल मैचों में दूसरे विकेट के लिए यह सबसे बड़ी साझेदारी है. यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अब संजू सैमसन व दीपक हुड्डा की जोड़ी के नाम हो गया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के जॉस बटलर और डेविड मलान की जोड़ी के नाम था. बटलर और मलान ने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 167 रनों की साझेदारी की थी. सैमसन-हुड्डा की जोड़ी ने इस मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा व उप कप्तान राहुल की जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है.

    भारतीय क्रिकेट के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में किसी भी विकेट के लिए यह सर्वश्रेष्ठ साझेदारी थी. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा व केएल राहुल के नाम था. दोनों ने मिलकर साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 165 रन जोड़े थे. अब टी -20 क्रिकेट में भारत की ओर से किसी भी विकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी का रिकॉर्ड हुड्डा व सैमसन की जोड़ी के नाम है. हुड्डा ने दूसरे टी-20 मुकाबले में 104 रनों की शतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन के बल्ले से 77 रन निकले जिसके चलते भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का स्कोर खड़ा किया.

    226 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए और भारत ने 4 रन के छोटे अंतराल से यह मुकाबला जीता. भारतीय टीम ने आयरलैंड को इस टी -20 सीरीज में 2-0 से मात दी. दीपक हुड्डा ने पहले मैच में 29 गेंदों पर नाबाद 47 रन बनाए थे वहीं दूसरे मुकाबले में 104 रनों की शतकीय पारी खेली. उनकी पारियों के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज दोनों अवार्ड मिला. भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले दीपक हुड्डा चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले यह कारनामा सुरेश रैना, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने किया था.

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें