Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    बिहार: जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की हुई मौत, कई लोग बिमार

    गया में शराब पीने से जिन लोगों की तबियत खराब हुई है उनका इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले में सिर्फ दो लोगों की मौत की पुष्टि की है।

    गया: बिहार में शराब बंदी को कई साल हो गए हैं इसके बावजूद राज्य के कई जिलों में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौते हो रही हैं। बिहार में एक बार फिर से जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला शुरू हो गया है। औरंगाबाद, मधेपुरा के बाद मंगलवार को गया में जहरीली शराब पीने से चाचा-भतीजे सहित तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक गया जिले के आमस के पथरा गांव में बीती रात ग्रामीणों ने शराब पी थी जिसके बाद ये घटना हुई।

    गया में शराब पीने से जिन लोगों की तबियत खराब हुई है उनका इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले में सिर्फ दो लोगों की मौत की पुष्टि की है लेकिन मौत किस वजह से हुई है इसका खुलासा नहीं किया गया है। परिजनों के मुताबिक तीनों लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है।

    मृतक के रिश्तेदार का कहना है कि सोमवार की देर शाम कई लोगों ने पथरा गांव के मोड़ के पास शराब पी थी। देर रात होते-होते अर्जुन पासवान और अमर पासवान जो रिस्ते में चाचा-भतीजा थे। दोनों की हालत अचानक खराब हो गई। जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं, एक शख्स बसंद यादव की मंगलवार को मौत हो गई।

    मृतक के परिजन के मुताबिक पथरा गांव में कई सालों से शराब बेजी जाती है। परिजन ने पुलिस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की मिलीभगत से यहां शराब खुलेआम बेची जाती है। अगर पुलिस गंभीर रहती तो इस तरह की घटना नहीं होती।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें