बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय क्रिकेट को कहा अलविदा, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे आखिरी वनडे

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई( मंगलवार) को वह अपने वनडे कैरियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे. 31 साल के बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में 104 मुकाबले खेलें और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेलकर घरेलू जमीन पर वनडे कैरियर का समापन करेगें.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों से संन्यास लेने का फैसला किया है. स्टोक्स का यह फैसला हैरान कर देने वाला है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19 जुलाई( मंगलवार) को वह अपने वनडे कैरियर का आखिरी मुकाबला खेलेंगे. 31 साल के बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में 104 मुकाबले खेलें और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेलकर घरेलू जमीन पर वनडे कैरियर का समापन करेगें.

साल 2019 में इंग्लैंड की विश्वकप जिताने में बेन स्टोक्स का अहम योगदान रहा. लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में स्टोक्स ने नाबाद 84 रनों की पारी खेलकर मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचाया. बाद में इंग्लैंड की टीम को जीत हासिल हुई. यह इंग्लैंड का पहली विश्वकप जीत थी. स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

स्टोक्स ने ट्विटर पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, “मैं इंग्लैंड के लिए अपना आखिरी वनडे मैच मंगलवार को डरहम में खेलूंगा. इस प्रारूप से सन्यास लेने का फैसला किया हैं. यह फैसला लेना मेरे लिए कठिन रहा है. मैने इंग्लैंड की टीम में अपने साथियों के साथ खेल को पसंद किया हैं. हमने इस दौरान एक अविश्वनीय यात्रा की.”

बेन स्टोक्स ने अब तक 104 वनडे मैचों में 39.44 की औसत से 2919 रन बनाए हैं. इस दौरान स्टोक्स के बल्ले से तीन शतक और 21 अर्धशतकीय पारियां भी आईं. वनडे क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 102 रन हैं. वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 87 पारियों में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट झटके हैं. गेंद से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट रहा.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें