भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म लगातार क्रिकेट बिरादरी में चर्चा का विषय बनी हुई है. कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा भी भुला देने वाला है. बल्ले से कोहली का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. वेस्ट इंडीज दौरे के लिए विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया हैं. कोहली को आराम दिए जाने पर कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया वहीं कुछ लोग इस पर आपत्ति भी जता रहे हैं.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बुरे दौर से गुजर रहे विराट कोहली को ढांढस बंधाया. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली के लिए अपना समर्थन दिखाते हुए ट्वीट किया, “यह वक्त भी गुजर जाएगा. हिम्मत रखिए.” सिर्फ इतना ही नही बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कोहली की जमकर तारीफ की. अब भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बाबर के ट्वीट का रिप्लाई दिया है.
विराट कोहली ने रिप्लाई करते हुए लिखा, “आपका धन्यवाद. चमकते रहिए और आगे बढ़ते रहिए. ऑल द बेस्ट.” शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘ एक खिलाड़ी में मुझे पता है कि आप किस दौर से गुज़र रहे हैं. मुझे पता है ऐसे समय में एक खिलाड़ी किस दौर से गुजरता है. ऐसे में आपको सहारे की जरूरत होती हैं. मैने अपना समर्थन दिखाने के लिए ट्वीट किया था. वह बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक है. वह लंबे समय से क्रिकेट खेल रहें और उन्हें पता की ऐसे स्थिति से कैसे बाहर निकलते है.”