27 अगस्त से शुरू होगा एशिया कप, श्रीलंका नही इस देश में खेले जायेगें मुकाबले, 11 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल

श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर विचार किया गया और सभी सदस्यों ने इसका वेन्यू बदलने का फैसला लिया है.

एशिया कप 2022 पहले श्रीलंका में खेला जाना था.श्रीलंका में चल रही आर्थिक मंदी के चलते अब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में नही होगा. एशिया कप की मेज़बानी यूएई को सौंपी गई है. एशिया कप के सभी मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात में खेले जायेगें. इस टूर्नामेंट में एशिया के कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी.

6 टीमों के बीच खिताबी जीत की दौड़ होगी। टूर्नामेंट की शुरुआत 27 अगस्त से होगी वहीं फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा. क्वालीफायर मुकाबलों की शुरुवात 24 अगस्त से होगी. बता दें एशिया कप टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेला जाएगा.

एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा बुधवार को बयान जारी किया गया है कि 27 अगस्त से 11 सितंबर तक एशिया कप खेला जाएगा. श्रीलंका में होने वाले इस टूर्नामेंट को लेकर विचार किया गया और सभी सदस्यों ने इसका वेन्यू बदलने का फैसला लिया है.

एशिया कप में खेलने के लिए पांच टीमों का चयन पहले ही हो चुका है. छठी टीम का चुनाव क्वालीफायर मुकाबले के बाद होगी. 24 अगस्त से क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे. चार टीमें आपस में छठवें स्थान के लिए भिड़ेंगी.

27 अगस्त से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान की टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं. वहीं क्वालीफायर राउंड में यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग की टीम आपस में मुकाबला करते नजर आएंगे. इनमें से एक टीम अंतिम छह में शामिल होकर टूर्नामेंट में हिस्सा ले पाएगी.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें