Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    मेहुल चोकसी के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, 22 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला

    नई दिल्ली: भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने इसकी जानकारी दी है। सीबीआई की ओर से सोमवार को कहा कि उन्होंने मेहुल चोकसी और उनकी कंपनी गीतांजलि जेम्स के खिलाफ इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (आईएफसीआई) से कथित तौर पर 2014-18 के बीच 22 करोड़ रुपये धोखाधड़ी करने के आरोप में नया मामला दर्ज किया है।

    बता दें कि मेहुल चोकसी 13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा भारत में वांछित है। चोकसी पिछले साल 23 मई को डोमिनिका से लापता हो गया था, जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया था। चोकसी को 26 मई को डोमिनिका में पकड़ा गया था। वहां की अदालत ने चोकसी के वकीलों द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण पर सुनवाई के बाद उनके निर्वासन पर रोक लगा दी थी।

    इसके बाद चोकसी 4 जनवरी 2018 से एंटीगुआ और बारबुडा में रह रहा है। वहीं सीबीआई ने उसके और उसके भतीजे, फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी सहित कई अन्य के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। सभी मामलों में अलग-अलग चार्जशीट दाखिल करने वाली सीबीआई और ईडी उसके प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है। वहीं पीएनबी धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने 11 अप्रैल को नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को काहिरा से मुंबई प्रत्यर्पित किया है। बता दें कि शंकर नीरव मोदी की कंपनी में डीजीएम फाइनेंस था। उनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें