केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना का छात्र विरोध कर रहे हैं. सरकार समेत सेना के अफसर इस योजना को लेकर छात्रों को किसी भ्रम में न आने की अपील कर रहे हैं. वहीं, अब ‘अग्निपथ योजना’ को महिंद्रा ग्रुप का समर्थन मिला है. चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा है कि महिंद्रा ग्रुप इस प्रकार प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को उनकी कंपनी में नौकरी देगा.
आनंद महिंद्रा ने अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और हिंसा को लेकर निराशा जताई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “अग्निपथ स्कीम के ऐलान के बाद जिस तरह हिंसा हुई उससे दुखी और निराश हूँ. पिछले साल जब इस स्कीम पर विचार किया गया था तब मैंने कहा था कि अग्निवीर को जो अनुशासन और कौशल मिलेगा वह उन्हें उल्लेखनीय रूप से रोजगार के लिए योग्य बनाएगा. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित और सक्षम युवाओं को अपनी कंपनी में नौकरी देगा.”
आपको बता दें कि अग्निपथ योजना वापस लेने के लिए हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के बीच सेना ने ऐलान किया है कि अग्निपथ योजना किसी भी रूप में वापस नहीं होगी. भारतीय सेना को इस समय युवाओं की जरूरत है, यह सुधार लंबे समय से लंबित था. आज बड़ी संख्या में जवान अपने जीवन के तीसरे दशक में हैं, इसलिए सेना में औसत आयु 26 साल करने के लिए यह योजना लाई गई है.
बता दें, अग्निपथ योजना के लागू होने के बाद देश के कई राज्यों में हिंसक घटनाएं हुईं. जिसमें सार्वजनिक संपत्ति समेत सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. बिहार में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है हिंसा में रेलवे को 600 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.