Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    स्टार किड कहकर ट्रोल करने वालों पर भड़की आलिया भट्ट कहा-‘ मैं पसंद नहीं तो मुझे मत देखो’

    बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट प्रेग्नेंट है इस वजह से वह लगातार सुर्खियों में हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने नाम के आगे कपूर सरनेम लगाया था जिस पर जमकर बवाल हुआ. इन सबके बीच आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया ट्रोल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बीते दिनों आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हिट रही और हाल ही में नेटफ्लिक्स पर हुई रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘डार्लिंग’ को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बावजूद इसके समय-समय पर आलिया भट्ट को स्टार किड होने के चलते ट्रोल किया जाता है. आलिया भट्ट को भयंकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है, अब अभिनेत्री ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

    स्टार किड होने की वजह से ट्रॉल होती हैं आलिया– अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई हस्तियों खासकर स्टार किड्स को निशाना बनाया गया. आलिया भट्ट को करण जौहर ने अपने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (2012) में लांच किया था. इस कारण आलिया को सबसे ज्यादा ट्रोल का सामना करना पड़ा. उनकी फिल्म सड़क-2 इसी विवाद के बीच रिलीज हुई थी और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी. हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने कहा, “मैं जहां पैदा हुई हूं वहां उन चीजों को कैसे कंट्रोल कर सकती हूं भाई.” उन्होंने यह कहा कि कल अगर उनका बच्चा फिल्म इंडस्ट्री में आना चाहता है तो उसे मोटी चमड़ी का होना पड़ेगा और खुद को साबित करना होगा.

    अच्छे काम से दूंगी जवाब– मिड डे से बातचीत के दौरान आलिया भट्ट ने ट्रोलिंग के मुद्दे पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि ट्रोल ने किस तरह से प्रभावित किया है. उन्होंने जवाब दिया, “मुझे विश्वास था कि मैं अपनी फिल्मों और काम से इस ट्रोलिंग और नेपोटिज्म वाली बहस को खत्म कर दूंगी. मैंने खुद को समझाया कि, रिएक्ट मत करो, बुरा मत मानो. बेशक मुझे बुरा लगा लेकिन जिस काम के लिए आप का सम्मान किया जाता है और प्यार किया जाता है उसके लिए बुरा महसूस कराना अजीब था. मैंने गंगूबाई जैसी फिल्में दी. तो, आखिर खुशी किसे मिली? कम से कम जब तक मैं अपना अगला फ्लॉप डिलीवर न करूं दूं? तब तक के लिए मैं हंस रही हूं और खुश हूं.”

    आलिया भट्ट ने कहा, “मैं ट्रोलिंग के खिलाफ बयानबाजी करके अपना बचाव नहीं कर सकती. और अगर तुम मुझे नहीं पसंद करते हो तो मुझे मत देखो. मैं इसमें आपकी कोई मदद नहीं कर सकती. लोग तो कुछ भी कहते हैं. लेकिन मुझे उम्मीद है, मैं अपनी फिल्मों से उन्हें यह साबित कर दूंगी कि मैं वास्तव में फिल्मी दुनिया और एक्टिंग के लायक हूं.”

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें