बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मुहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद चल रहे बवाल के बीच अब आतंकी संगठन अलकायदा ने भारत को आत्मघाती हमलों से दहलाने की धमकी दी है. अलकायदा के सहयोगी संगठन भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (AQIS) ने कहा कि वह पैगंबर का अपमान करने के लिए दिल्ली, मुंबई, यूपी और गुजरात में आत्मघाती बम हमले करेगा.
अलकायदा ने एक पत्र जारी करके कहा कि इन हमलों में वह हिंदुओं को निशाना बनाएगा. अलकायदा ने अपने पत्र में पहले कहा कि इस पूरी दुनिया में अल्लाह से ऊपर कोई नहीं है जिन्होंने खुद पैगंबर मुहम्मद को भेजा. उसके बाद बताया कि कैसे ‘हिंदुत्व का झंडा’ उठाकर चलने वालों ने पैगंबर और उनकी बीवी का अपमान किया जिससे दुनिया के हर मुस्लिम को दुख पहुँचा और अब वह बदले की आग में जल रहे हैं.
अलकायदा ने पत्र में लिखा, हम दूसरे लोगों से अपने नबियों के सम्मान के लिए लड़ने और मरने को कहते हैं. हम उन लोगों को मार देंगे जो हमारे पैगंबर का अपमान करते हैं. हम अपने शरीर और बच्चों के शरीर के साथ विस्फोटक बाँधेंगे ताकि उन लोगों को उड़ा सकें जो हमारे पैगंबर का अपमान करने की हिमाकत करते हैं. हम कहते हैं अल्लाह के करम से भगवा आतंकियों को अब दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश और गुजरात में अपने अंत का इंतजार करना चाहिए. इन लोगों को न इनके घर में जगह मिलेगी न सेना की छावनियों में. अलकायदा की इस धमकी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें कि, AQIS अलकायदा का सहयोगी आतंकी संगठन है जिसकी स्थापना कुख्यात आतंकी अयमान अल जवाहिरी ने की थी. यह आतंकी संगठन अफगानिस्तान में सक्रिय है जहां तालिबान का शासन है.