भारतीय क्रिकेट टीम का आयरलैंड दौरा समाप्त हो गया है. भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की. दूसरी टी-20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 4 रनों से मात दी. टॉस जीतकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारतीय टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही भारतीय टीम ने ईशान किशन के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया.
लेकिन संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 176 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी भी हुई. दीपक हुड्डा ने 55 गेंदों में 104 रनों की शतकीय पारी खेली वहीं दूसरी ओर संजू सैमसन ने भी कैरियर के सर्वश्रेष्ठ 77 रन बनाए. दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत भारतीय टीम ने आयरलैंड खिलाफ 226 रनों का विशाल लक्ष्य रखा.
संजू सैमसन को जड़ना चाहिए था शतक
आयरलैंड के खिलाफ संजू सैमसन ने शानदार 77 रन बनाए. लेकिन पूर्व भारतीय खिलाड़ी अजय जडेजा का मानना है कि संजू सैमसन को शतक लगाना चाहिए था. अजय जडेजा ने संजू सैमसन के शतक से चूकने पर के पर बड़ा बयान दिया है. अजय जडेजा ने कहा कि संजू अच्छी शुरुआत करते हैं पर उसके बावजूद भी बड़ा स्कोर बनाने में असफल होते हैं. मैच खत्म होने के बाद जब अजय जडेजा ने संजू से यह पूछा कि क्या वह शतक न बना पाने के कारण निराश हैं? इस सवाल के जवाब में संजू ने कहा कि वह भविष्य में शतक लगाने की कोशिश करेंगे. अजय जडेजा ने कहा कि जब संजू सैमसन आउट हुए तो उनका दिल टूट गया.
संजू सैमसन के आउट होने पर दिल टूट गयाअजय जडेजा ने बताया कि संजू सैमसन के आउट होने के बाद उन्हें बहुत बुरा लगा. उन्होंने कहा जिस तरह से संजू सैमसन बल्लेबाजी कर रहे थे उस हिसाब से लग रहा था कि वह शतक जरूर लगाएंगे. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने यह भी कहा कि जरूरी नहीं है कि हर दिन आपका हो लेकिन जिस दिन भी आपका दिन हो उस दिन आपको ज्यादा से ज्यादा रन बनाने चाहिए.