बड़ा हादसा! कांवड़ियों से भरे पिकअप में दौड़ा करंट, 10 कांवड़ियों की मौके पर मौत, 16 घायल

10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कांवड़िये बंगाल के जलपेश इलाके के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे.

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार देर रात 1 अगस्त 2022 को यहां 10 कांवड़ियों की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कांवड़िये बंगाल के जलपेश इलाके के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने जा रहे थे. घटना में 16 लोग घायल भी हुए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खबरों के मुताबिक, जिस पिकअप वाहन से कांवड़िये सफर कर रहे थे. उसमें डीजे लगा हुआ था साथ ही गाड़ी में एक जेनरेटर भी रखा हुआ था. जिससे डीजे को पॉवर सप्लाई दी जा रही थी. जेनरेटर के वायर में शॉर्ट सर्किट होने से पूरे वाहन में करंट दौड़ गया. इससे पिकअप में सवार सभी कांवड़िये करंट की चपेट में आ गए. जिससे 10 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 16 लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए जलपाईगुड़ी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से पिकअप ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.

पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 12 बजे पिकअप वैन में करंट दौड़ा और घटना हो गई. घटना मेखलीगंज थाना क्षेत्र के धरला ब्रिज पर हुई. शुरुआती जांच से पता चल रहा है कि ये जेनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण करंट फैला. इस वाहन में जेनरेटर पिछले हिस्से में लगाया गया था. घायलों को तुरंत चंगरबंधा के अस्पताल लाया गया. डॉक्टर्स ने 27 में से 16 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल रेफर किया. जबकि 10 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन को जब्त कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी कांवड़िये कूचबिहार के सीतलकुची थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. सभी के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है.

- Advertisement -spot_img

अन्य ख़बरें

- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें