पंजाब के प्रसिद्ध गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी कार पर 25 से अधिक राउंड फायरिंग की गई थी. इसमें से 8 गोलियां सिद्धू को लगी थीं. सिद्धू के साथ कार में दो दोस्त भी मौजूद थे जो गंभीर रूप से घायल हो गये थे. जिनका इलाज जारी है. जानकारी के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में AN94 Russian Assault Rifle का इस्तेमाल हुआ था. यह पहली बार है जब पंजाब के गैंगवार में AN94 का इस्तेमाल हुआ है. वहीं इस घटना के बाद से पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है.
सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में SIT ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी ने पूछताछ के दौरान अपना नाम शाहरुख बताया है. आरोपी ने स्पेशल सेल को बताया है कि उसे सिद्धू मूसेवाला की हत्या की सुपारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है जहां उससे पूछताछ हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार शाहरुख ने बताया है कि वह भोला, हिसार का रहने वाला है. वह गोल्डी बराड़ से सिग्नल ऐप के जरिए बातचीत करता था. फिलहाल स्पेशल सेल ने उसका फोन जब्त कर लिया है.
आपको बता दें, 28 साल के शुभदीप सिंह ऊर्फ सिद्धू मूसेवाला का जन्म मानसा के नजदीक ही मूसेवाला गांव में 17 जून 1993 को हुआ था. सिद्धू को दुनिया उनके रैप और गानों की वजह से जानती थी. जानकारी के मुताबिक, सिद्धू की मां अपने गांव की सरपंच थीं. सिद्धू ने ग्रेजुएशन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में की थी और इसी दौरान उनका मन गायिकी में भी लगने लगा. फिर वे पढ़ाई के लिए कनाडा चले गए. इसके बाद उन्होंने कई गानें गाए और युवाओं के दिल में अपनी जगह बना ली.
साल था 2017, इस साल मूसेवाला का ‘जी वैगॉन’ गाना आया. इसके बाद मूसेवाला ने ‘जस्ट लिसन, सो हाई, जट दा मकुाबला, डेविल, लीजेंड जैसे एक के बाद एक हिट गाने दिए. फिर PBX1 नाम की एल्बम आई. हिंदी बेल्ट में पंजाबी गानों के बढ़ते क्रेज ने सिद्धू मूसेवाला को पूरे देश में मशहूर कर दिया. बताया जाता है कि उनकी एक गाने की फीस लाखों में थी और यूट्यूब से मिलाकर उनकी सालाना कमाई 30 करोड़ रुपए (अनुमानित) से अधिक थी.
बंदूकों और महंगी गाड़ियों का शौक
सिद्धू अक्सर अपने गानों में गन कल्चर को बढ़ावा देते थे. पिछले साल AK-47 चलाने के कारण उन पर केस भी दर्ज हो गया था. उन्हें महंगी गाड़ियों, मोटरबाइक और बंदूकों का शौक था. इंस्टाग्राम पर सिद्धू को 70 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते थे. वहीं यूट्यूब पर उनकी फॉलोइंग 1 करोड़ से भी अधिक थी.
राजनीति में अजमाया हाथ
साल 2021 में सिद्धू मूसेवाला ने कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करते हुए राजनीति में कदम रखा था. उन्होंने 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ा लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी से हार मिली. खालिस्तानी समर्थक होने के चलते भी मूसेवाला ने सुर्खियों में जगह बनाई थी.