जयपुर: उदयपुर में कांग्रेस के नव संकल्प शिविर के बाद अब बीजेपी जयपुर में महामंथन करेगी। बता दें कि 20-21 मई को बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारी, संगठन महामंत्री और प्रदेश अध्यक्षों की अहम बैठक होने जा रही है। इससे पहले 19 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जयपुर पहुंचेंगे। इस दौरान उनका जयपुर में भव्य स्वागत किया जाएगा। जयपुर एयरपोर्ट से बैठक स्थल होटल लीला तक पांच स्थानों पर नड्डा का स्वागत होगा।
बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 मई को देर शाम जयपुर पहुंचेंगे। यहां जयपुर एयरपोर्ट पर पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से आमेर दिल्ली रोड स्थित होटल लीला पहुंचेंगे। इस दौरान पांच अलग-अलग जगहों पर उनका भव्य स्वागत होगा। इसके लिए अलग-अलग 5 पॉइंट बनाए गए हैं। इनमे से पहला पॉइंट जयपुर एयरपोर्ट सांगानेर रखा गया है। दूसरा पॉइंट गांधी सर्किल, तीसरा ट्रांसपोर्ट नगर, चौथा खोले के हनुमान जी और पांचवा पॉइंट आमेर कुंडा रखा गया है। एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भाजयुमो कार्यकर्ता और पदाधिकारी नड्डा के काफिले के रूप में चलेंगे।
इसके बाद 20 मई को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। यह बैठक आमेर कुंडा स्थित एक पांच सितारा होटल में होगी। इसी दिन शाम 7 बजे भाजपा जनसंघ के संस्थापक सुंदर सिंह भंडारी की पुस्तक का भी विमोचन कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम बिरला सभागार में होगा। इस कार्यक्रम में नड्डा पुस्तक का विमोचन करेंगे। होटल से लेकर बिरला सभागार तक के कार्यक्रम की तैयारियां प्रदेश भाजपा कर रही है।