भोपाल: प्रदेश में बच्चों के बीच मामा के नाम से विख्यात सीएम शिवराज स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए हमेशा कुछ न कुछ नई योजना लेकर आते रहते हैं। इसी क्रम में अब सीएम शिवराज स्कूली बच्चों को मूंग वितरित करेंगे। बता दें कि प्रत्येक छात्र को 10 किलो मूंग दी जाएगी। छात्रों को संतुलित पोषण आहार के लिए मूंग बांटने का फैसला लिया गया है।
खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों के 40 लाख 80 हजार 906 छात्र-छात्राओं और माध्यमिक स्कूलों के 25 लाख 13 हजार 477 छात्र छात्राओं को मूंग बाटी जाएगी। इसमें प्राथमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को 10 किलो के हिसाब से 40 हजार 809 मैट्रिक टन मूंग दी जाएगी। इसी तरह माध्यमिक शाला के छात्र छात्राओं को 15 किलो के हिसाब से 37 हजार 702 मैट्रिक टन मूंग का वितरण किया जाएगा।
वहीं मूंग दाल वितरण में गड़बड़ी न हो, इसके लिए पात्र परिवार के छात्र छात्राओं को पीओएस मशीन से बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद मूंग का वितरण किया जाएगा। यह मूंग प्राथमिक शाला के बच्चों को पिस्ता रंग के बैग में और माध्यमिक शाला के बच्चों को बादामी कलर के बैग में दिया जाएगा। दरअसल, राज्य सरकार ने प्रदेश के स्कूलों में संतुलित पोषण आहार के लिए मूंग बांटने का फैसला किया है। ताकि बच्चों को स्वस्थ भोजन मिल सके। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले माह प्रदेश के बच्चों को मूंग बांटने का ऐलान किया था।