Monday, November 7, 2022
More
    spot_img

    अब दिल्ली में भी उठी लाउडस्पीकर हटाने की मांग, भाजपा नेता ने सीएम केजरीवाल को लिखा पत्र

    नई दिल्ली: पूरे देश में इन दिनों लाउडस्पीकर को लेकर नया विवाद छिड़ा हुआ है। महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक लाउडस्पीकर को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी और कार्रवाई की जा रही हैं। इसी बीच अब दिल्ली में भी लाउडस्पीकर का विवाद तेजी पकड़ रहा है। दरअसल दिल्ली में लाउडस्पीकर हटाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। उन्होंने दिल्ली में विभिन्न धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग भी की है।

    बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने राजधानी में धार्मिक और अन्य स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है। आदेश गुप्ता ने अपने पत्र में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को मानने की बात कही है। साथ ही उन्होंने आम लोगों की परेशानियों को लेकर भी आवाज उठाई है।

    उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सभी धार्मिक व अन्य स्थलों से लाउडस्पीकर हटवाने की मांग की। ध्वनि प्रदूषण के कारण अध्यननर्थ बच्चों, बुर्जुगों, मरीजों, ऑफिसों में कार्यरत लोगों को आए दिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।’

    बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 2015 में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर नियम जारी किए थे। इन नियमों के मुताबिक रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, सार्वजनिक आपातकाल की स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सकता था।

    - Advertisement -spot_img

    अन्य ख़बरें

    - Advertisement -spot_img

    ताज़ा ख़बरें